Uncategorized

एडीप योजना अन्तर्गत बैटरी वाली ट्राईसिकल मिलने पर मुकेश ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

रायपुरिया@राजेश राठौड़ 

रायपुरिया निप मुकेश पिता बाबूलाल भूरिया निवासी ग्राम छापरपाड़ा पोस्ट रायपुरिया तहसील पेटलावद जो बचपन से ही दिव्यांग है। 90 प्रतिशत दिव्यांग होने से इन्हे चलने में दिक्कत होती है। इन्हे एक व्यक्ति को साथ में रखना पड़ता था। समाज सेवी एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा के माध्यम से 21 दिसंबर 2023 को बेटरी वाली ट्राईसिकल के लिए आवेदन किया गया था। इस संबंध में अपर कलेक्टर एस. एस. मुजाल्दा द्वारा ADIP Scheme (Assistance to Disabled Persons for Purchase & Fitting of Aids and Appliances Scheme) जिसका उद्देश्य दिव्यागंजनों को टिकाऊ और वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक, मानक सहायता और उपकरणों को खरीदने में दिव्यांगजनों को सहायता देना है, इसके अन्तर्गत मुकेश पिता बाबूलाल भूरिया को बैटरी वाली ट्राईसिकल प्रदान की गई। मुकेश को साईकल कैसे चलाना है यह भी बताया गया। साईकल पाकर मुकेश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वयं साईकल चलाकर देखी व इसके लिए जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा,उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सांवले उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×