ईसाई धर्म कें ‘ नोवेना पर्व ‘ पर सर्व हिंदू आदिवासी समाज का विरोध, पुलिस चौकी में दिया ज्ञापन ‘ कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाए नहीं तो हिंदू समाज उतरेगा सड़कों पर।
परवलिया@उमेश पाटीदार
ग्रामीण अंचल झापादरा ओर अन्य गांवों में हों रहें इस कार्यक्रम पर लगाए प्रतिबंध ‘ इसमें सबसे ज्यादा होगा आदिवासियों का धर्मांतरण,मतांतरण,सर्व हिंदू समाज एवं आदिवासी जनजाति संगठन कल शाम 7:30 बजे परवलिया पुलीस चौकी पर ज्ञापन देते हुए बताया गया कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है की जनजाति संस्कृति को प्रभावित करने धर्मांतरण एवं मंमातरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशनरी संस्थाओं द्वारा प्रायोजित तरीके से जान बूझकर विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा है ग्राम वासियों को भ्रमित कर अपनी संस्कृति से दूर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है ग्राम झापादरा में पहले कभी नोवेना पल्ली पर्व नहीं मनाया गया।आयोजन में जनजाति संस्कृति को नष्ट करने की स्पष्ट भूमिका दिखाई दे रही है। ज्ञापन का वाचन अकलेश रावत द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित रहे बालू चरपोटा पूर्व सरपंच,दौला डामोर उप सरपंच, मलसिंह चरपोटा, कुशाल सिंघाड परवलिया सरपंच, अक्षय पाटीदार, कलसिंह जी भूरिया महाराज,भगतजी अमलियार हिंदू जागरण मच थांदला खंड संयोजक, शातु जी जनजाति विकास मंच जिला सह संयोजक रूमाल चरपोटा, राकेश वसुनिया,कांतू पारगी,तानसिंह गामड़,जीवन पाटीदार,आशीष पाटीदार।