एक अनोखा नजारा, हाथो में छाता लेकर आईमाता की शोभायात्रा निकाली…. – सिर्वी समाज ने धूमधाम से मनाया आईमाता का जन्मोत्सव
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
आईमाता गीत और टोलियों में नाचते गाते भक्त। भादवि बीज पर क्षत्रिय सिर्वी समाज ने आईमाता का 609 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। पूरे दिनभर बारिश होने के कारण, हाथो में छाता लेकर यात्रा में शामिल समाजजन भजन गाते और पूरे रस्तेभर आईमाता के जयकारे गूंजते रहें।
एक अनोखा नाराज- एक अनोखा नजारा देखने को मिला जिसमें समाज में एक अलग उत्साह देखा गया। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। समाजजन ने हाथो में छाता लेकर आईमाता के जन्मोत्सव धूमधाम मनाया गया। रविवार को आईमाता के जन्मोत्सव पर दोपहर 1 बजे निकली आईमाता की शोभायात्रा। हालाकि बारिश के कारण प्रतिवर्ष निकलने वाला जुलूस सीमित संख्या में कम रहा, लेकिन चौराहों पर समाजबंधुओं ने मिलकर गरबा रास खेला, साथ ही महिलाओं ने भी गरबा रास किया। समाजजन भजन गाते और आईमाता का जयकारे लगाते और नृत्य करते हुए चल रहे थे। कई कई श्रद्धालु झूम रहे थे। महिला-पुरूषों ने जगह-जगह गरबा नृत्य किया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। समाजजनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर दर्शन किए।
पारंपरिक रूप से निकली शोभायात्रा- ढोले मांदल और डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले कुलदेवी श्री आईमाता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना और आए मेहमानो का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। बीज उत्सव पर समाज बड़ी संख्या में शामिल हुए। आईमाता की शोभायात्रा से पूरा माहौल धर्ममय हो गया है। सेकडो समाजजनों की मौजूदगी में निकाली गई शोभायात्रा में आईमाता के जयकारे गूंजे।
रूपगढ़ में भी सिर्वी समाज धूमधाम आईमाता महोत्सव- भादवा सुदी बीज के अवसर पर ग्राम रूपगढ़ में भी कुलदेवी आईमाता की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आईमाता के जयकारे गूंजे। सिर्वी समाजबंधु अपने ईष्टदेवी श्री आईमाता का वार्षिक महापर्व बीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ धुम धाम से मनाया। यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी।