Uncategorized
एक ही रात में तालाब पर रखी 1मोटर व करीब 25 लोगों की केबल हुई चोरी….ग्रामीणों ने एकत्रित होकर चौकी प्रभारी को आवेदन देकर जताया अपना रोस।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी झकनावदा के ग्राम आंबापाडा में दिनांक 5 दिसम्बर 2023 की मध्यरात्रि में तालाब किनारे किसानों के फसलों की सिंचाई हेतु रखी पानी की एक मोटर व केबल करीब 25 किसानों की तालाब किनारे बिछी हुई थी जिसको की चोर चुरा ले गए। वक्त जानकारी देते हुए हीरा लाल मुनिया आबापाड़ा ने बताया कि 5 दिसंबर, मंगलवार को रात्रि में तालाब पर रखी पानी की एक मोटर व गांव के अन्य करीब 25 किसानों की केबल अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस संबंध में हम समस्त कृषकों द्वारा एकजुट होकर झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी को आवेदन भी दिया है।