एक कच्चे मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप थाना क्षेत्र के गांव में बीती रात्रि में बावड़ी ग्राम पंचायत के गांव मन्यासा मे। एक कच्चे मकान में आग लग गई सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक राजु माल अपने परिवार के साथ घर बाहर गहरी नींद में सोया हुआ था तब उससे मालुम पडा उसके घर में आग लग घर के अन्दर बंधे हुए बकरा बकरी मुर्गा मुर्गी को नहीं निकल सके और वही जलकर राख हो गए घटना की सूचना पुलिस थाना में दी गई आग में लगभग तीन बकरी आठ से दस मुर्गी जलकर मृत्यु हो गई घर का सभी सामान जलकर राख हो गया आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है पुलिस जांच करने के बाद मालूम पढ़ पाएगा पीड़ित परिवार आया सड़कों पर क्योंकि घर में कुछ भी नहीं बचा है आग में हुई नुकसानी को देख परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हो रहे हैं की यह क्या हो गया है अपनी आंखों से देखा अपना घर जलते हुए आग का विकराल रूप देखा गया।