Uncategorized

एक लाख पचीस हजार रु का युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार,,,फर्जी फोन पे एप्लीकेशन से पेमेंट निकाल कर हुआ फरार।

#JhabuaHulchul

झाबुआ@डेस्क न्यूज। ऑनलाइन ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं लोगों द्वारा फर्जी तरीके से ठगी करने के नित नए मामले सामने आते जा रहे हैं तेरसिह पिता मन्नू सिह भूरिया निवासी गरबाखेडी ने बताया की मैं तारखेड़ी में ऑनलाइन दुकान चलाता हूं मेरी दुकान पर विजय पिता सोहन धनोरिया निवासी गरबाखेडी द्वारा मुझसे फोन पे एप्लीकेशन से पेमेंट निकलवाया जिसमें उसने पहली बार 20200 एवं दूसरी बार ₹25000 और तीसरी बार 30300 खाते से निकलवाए मुझे शक तब हुआ जब वह मेरी दुकान पर अंतिम बार आया और ₹50000 नगदी मुझसे लिए तब मैंने उसे कहा कि यह राशि में बैंक खाते में चेक करता हूं इतना कहते ही व्यक्ति ₹50000 उसकी दुकान से लेकर फरार हो गया मैं जब बैंक खाते में राशि चेक की गई तो एक भी राशि मेरे खाते में जमा नहीं हुई उक्त व्यक्ति विजय पिता सोहन धनोरिया द्वारा फर्जी फोन पे एप्लीकेशन से पेमेंट का स्क्रीनशॉट बनाकर ठगनने का मामला सामने आया मैंने कई बार फोन पर बुलाया वह नहीं आया लेकिन उसने मुझे कहा कि मैं रुपए लौटा दूंगा लेकिन रुपए नहीं लौटते हुए वह दुकान से फरार हो गया मैं इस घटना को लेकर पुलिस चौकी झकनावदा में 5.6.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई तथा इसी मामले को लेकर में जनसुनवाई झाबुआ में 11/6/ 2024 को आवेदन दिया गया जिसमें लिखा कि विजय सोहन धनोरिया निवासी गरबा खेड़ी द्वारा मेरे खाते से फर्जी फोन पे एप्लीकेशन से पेमेंट निकाला गया उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर एक लाख पचीस हजार रुपये निकालकर फरार हो गया पुलिस अधीक्षक झाबुआ से उचित कार्रवाई की मांग की गई। झकनावदा चौकी प्रभारी बी.एस.बिल्लौरे ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×