एक मां से जुदा हुए बच्चों को पुनः मिलाया।
इंसान हो या पशु पक्षी सभी माँ का प्यार अपने बच्चो प्रति एक जैसा ही होता हैं
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप मां के साथ जब अपने बच्चे कहीं गुम हो जाये तो मां बेचैन हो जाती है ऐसा ही वाक्य कल शाम को देखने को मिला एक मोरनी अपने बच्चों के साथ टहलने एवं बच्चों को दाना पानी कराने के लिए निकली थी उसे क्या पता था कि वह बच्चे एक ईमली के पेड़ के पास पहुंच जायेंगे और उस ईमली में एक बड़ा सा गड्ढा हैं वहा गिर जाएंगे जब मोरनी के बच्चे उससे दिखाई नहीं दिये तो वह बेचैन हो गई और चिल्लाने लगी उसकी चिल्लाने की आवाज मोर प्रेमी ऋषि पाटीदार को महसूस हो गई कि मोरनी के बच्चे कही गायब हो गए हैं ऋषि पाटीदार ने अपने दुकान मालिक मुकेश जी मंडलोई को फोन लगाया की भैया आप जल्दी दुकान पर पहुंचे क्योंकि मोरनी के बच्चे ईमली वाले गड्ढा में गिर गये हैं उन बच्चों की मां रात से पुकारा रही सुबह दुकान मालिक के पहुंचने के बाद उन तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया बच्चों को देख मां दौड़ी आई और बच्चों को साथ में लेकर चली गई। इंसान हो या पशु पक्षी सभी माँ का प्यार अपने बच्चो प्रति एक जैसा ही होता हैं बच्चो का रेस्क्यू कर ठाकुर अमरजीत सिंह की गढ़ी में मोरनी के पास छोड़ दिये।