एक पंच की सेवा सहयोग से 24 मतदाताओं के नाम नामावली में जुड़े।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप ग्राम पंचायत रायपुरिया के पंच की मेहनत से 24 मतदाताओं अपने मत का उपयोग लोकसभा चुनाव में करेंगे ग्राम पंचायत के पंच प्रकाश वाखला ने अपने गांव छापरापाड़ा के चौबीस लोग ऐसे थे उनका नाम वोटर लिस्ट मे नाम नही जुड़ा था उन्हें मालूम पड़ा तो उन्होंने उन मतदाताओं से संपर्क किया और बी एल ओ भारत निनामा से बात की तो उन्होंने ने बताया इनके कागज़ जैसे आधार कार्ड जाती प्रमाण पत्र ऐसे कागज़ की कमी होने से यह मतदाताओं अपने मत का उपयोग नहीं कर पा रहे पंच ने लगभग एक से दो माह तक इन सभी कागजो को कंप्लीट करने में लगे साथ ही अपने जेबखर्च से रोजाना इधर उधर जाने का समय लगा उसके बाद सभी मतदाताओं के कागज़ कंप्लीट होने के बाद बी ओ एल ओ को सुपुर्द किये अब इन मतदाताओं का नाम नामावली में जुड़ जायेगा ओर आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का उपयोग कर पायेंगे।