एसडीएम थांदला ने क्षेत्र के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तरुण जैन द्वारा क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर के साथ थांदला क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र खवासा एवं थांदला का औचक निरीक्षण किया गया। खवासा मंडी स्तरीय खरीदी केंद्र पर स्लॉट बुकिंग की जानकारी केन्द्र प्रभारी संजय गामड़ से ली गई एवं निर्देशित किया गया कि किसानों की सूची निकालकर स्लॉट बुकिंग के लिए प्रेरित किया जावे। एक अन्य गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र थांदला के निरीक्षण में गुणवत्ता सर्वेयर की उपस्थिति, किसान पंजीयन और निर्धारित मापदंड अनुसार गेहूं खरीदी की जानकारी ली गई। निर्धारित मात्रा अनुसार तोल के संबंध में रेंडम आधार पर गेहूं के बोरे की तुलवाई कर सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र का गुणवत्ता सर्वेयर श्री राकेश अमलियार, खरीदी केंद्र प्रभारी जगदीश वर्मा एवं ऑपरेटर दीपक पाटीदार उपस्थित रहे।