Uncategorized

एसपी साहब जरा एक नजर इधर भी शराब ठेकेदार रिंकू भाटीया अलीराजपुर जिले को कही पंजाब ना बना दे,,,,अलीराजपुर मे शराब ठेकेदार के आफिस पर यूपी बिहार के लोगो की भरमार हथियारो से लेस होकर करते है अवैध शराब का परिवहन।

#JhabuaHulchul

अलीराजपुर@मनीष अरोडा

आलीराजपुर ÷ मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर को शराब माफियाओ ने अवैध शराब का गढ बना दिया यहा रोजाना अवैध शराब को सीधे गूजरात गाडीयो से भर कर ले जाया जाता है मगर इसको रोकने की हिम्मत ना तो आबकारी विभाग की है ओर ना ही पूलिस की सिर्फ यहा पर शराब माफियाओ का बोल बाला है अगर कोई इनके खिलाफ बोलता है या शिकायत करता है तो सीधे उनके खिलाफ ही कार्यवाही होती है जिसका ताजा उदाहरण आजाद नगर मे देखने को मिला जहा शराब ठेकेदार के लोगो को गाडी से अवैध शराब का परिवहन करते कूछ ग्रामीण यूवाओ ने पकडा ओर उस शराब से भरी गाडी को पूलिस के हवाले किया लेकिन शराब ठेकेदार के लोग गाडी को थाने लेजाने के बजाये उदयगढ ले भागे लेकिन रास्ते मे फिर यूवाओ ने गाडी को पकड लिया जहा पूलिस से जब यूवाओ ने सवाल किया के जब इस गाडी मे अवैध शराब भरी थी तो ये गाडी थाने पर क्यो नही गयी इस पर टीआई ने उन यूवाओ को घमकाते हूए कहा के तुमने मुझे छेड दिया है तुमको ऐसे केस मे अदर करूंगा जमानत भी नही मिलेगी ओर ऐसा ही हूआ अवैध शराब का परिवहन करने वाले शराब ठेकेदार के लोगो को छोडकर उन आदिवासी यूवाओ के खिलाफ पूलिस ने विभिन्न धाराओ मे केस दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी लेकिन पूलिस ने अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ कोई केस नही बनाया इससे ये शाबित होता है के शराब माफिया रिंकू भाटीया की कठपुतली बनकर काम कर रहा है आबकारी विभाग ओर पूलिस विभाग अगर नीति आयोग की रिपोर्ट मे अलीराजपुर जिला गरीब है तो शराब के ठेके करोडो मे कैसे..?

भारत सरकार के नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर गरीब है जहा 80/’ आदिवासी समाज के लोग निवास करते है अगर अलीराजपुर जिला गरीब है तो फिर इस जिले मे हर साल करोडो अरबो रूपये के शराब ठेके कैसे होते है ओर जब ये ठेके होते है तो करोडो रूपये की शराब आदिवासी समाज के लोग नही पीते हे क्योकि वो तो गरीब है ऐसे मे यै शाबित होता है कि शराब माफियाओ के द्वारा आलीराजपुर जिले मै करोडो रूपये के ठेके लेकर अवैध शराब को गांधी के गूजरात मे भेजा जाता है इनके पीछे बडे बडे शराब माफिया पिंटू भाटिया अलकेश बाकलिया एके सिह नन्हे सिह ओर रिकू भाटीया ओर के सहयोगी तारी भाटीया राजीव चावला जैसे कई शराब माफियाओ का हाथ है जो सिंडीकेट के जरिये आदिवासी बाहुल्य जिले धार झाबुआ बडवानी ओर आलीराजपुर मे शराब के ठेके लेते है ओर पास के गूजरात मे इसका परिवहन करते है बताया जाता है की गूजरात मे शराब माफिया अलकेश बाकलिया के भाई राकेश बाकलिया की गूजरात मे शासन प्रशासन पर जबरदस्त पकड है जिसके जरिये ये शराब माफिया गूजरात मे अवैध शराब का जमकर परिवहन करते है ओर सरकार को करोडो रूपये का चूना लगाते है ।

शराब माफिया रिंकू भाटीया का बाप इंदोर का हिस्ट्रीशीटर रहा है

बताया जाता है के जो शराब ठेकेदार रिकू भाटीया है उसका बाप इंदोर मै हिस्ट्रीशीटर भी रहा है उसने इंदोर के मीठाईलाल जायसवाल का एनकाउंटर किया था सूत्र बताते है की भाटीया ग्रुप राजनैतिक संरक्षण के कारण बाहुबल के दम पर शराब ठेके लेते है ओर जमकर अवैध शराब का कारोबार करते है । इन सब मै पीछे से जो सहयोगी है वो एके सिह का समधी है जो आबकारी विभाग का बडा अधिकारी है जो तनख्वाह सरकार से लेता है ओर काम इन शराब माफियाओ का करता है बताया जाता है के ये आबकारी अधिकारी का इन ठेको मे पार्टनर शीप रहती है जल्द होगा इस आबकारी अधिकारी का नाम उजागर अगली खबर मे...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×