फरार ईनामी स्थायी वारंटी चढा रायपुरिया पुलिस के हत्थे।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
आज दिनांक 21.03.224 को मुखबिर द्वारा रायपुरिया पुलिस को सुचना दी गई की स्थायी वारण्टी गोलु पिता रामु सिंगाड उम्र 22 साल निवासी राजगढ का पेटलावद मे नये बस स्टेण्ड के सामने कही जाने के लिये खडा है मुखबिर की सुचना पर तुरन्त वरिष्ट अधिकारीगणो का बताया तथा बिना समय बरबाद किये टीम तैयार की गई एवं दबिश हेतु रवाना हूए एक साल से फरार स्थाई वारण्टी को नया बस स्टेण्ड पेटलावद से गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। सराहनीय योगदान निरीक्षक जयसीराम बरर्डे हमराह प्र.आर. 143 राजु रावत ,प्र.आर. 475 विनोद डोडीयार, आर 587 सुरेश पग्गी, आर 200 सुरेश ताड, आर 555 सुरेश, आर 584 राकेश मोर्य व सायबर सेल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।