फरार ईनामी स्थायी वारण्टी चढे रायपुरिया पुलिस के हत्थे।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारी को स्थाई वारण्टीयो के धरपकढ हेतु निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्श एंव SDOP श्री सौरभ तौमर के नेतृत्व में आज दिनांक 29.03.2024 को मुखबिर द्वारा रायपुरिया पुलिस को सुचना दी गई की स्थायी वारण्टी शयामु पिता सुखराम जाति कटारा निवासी ग्राम खेडा फलिया व रमेश पिता रूमाल जाति कटारा निवासी ग्राम खेडा फलिया नरसिपुरा के पाँच साल से फरार 3000-3000 रूपये केईनामी बदमाश कि तलाश करते राजोद कोद तरफ बताया मुखबिर द्वारा सुचना पर तुरन्त वरिष्ट अधिकारीगणो का बताया तथा तत्काल टीम तैयार की गई एवं दबिश हेतु रवाना हूए तीन साल से फरार स्थाई वारण्टीयो को उसके घर पर तलाश करते उपस्थित मिले जिसे टीम की मदद से बामुशिकल घैराबंदी कर पकडा व गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया । सराहनीय योगदान निरीक्षक जयसीराम बरर्डे हमराह उनि गोवर्धनसिह मावी , सउनि उमेश पुरोहीत , सउनि प्रेमसिह भुरिया प्र.आर. 143 राजु रावत, आर 106 जितेन्द्र चौहान , आर 646 जितेन्द्र गोयल, आर 200 सुरेश ताड का विशेष सराहनीय योगदान रहा।