फसलों को जरूरत के समय बारिश होने से लहलहा उठी फसल।
सारंगी@संजय उपाध्याय
इस बार फसलों को बारिश से पर्याप्त पानी मिल रहा है बीच में 8 दिन बारिश नहीं होने के कारण पानी की खींच हो रही थी वही किसानों ने फसलों के बीच में चारा साफ ,दवाई छिड़कने एवं खाद देने का काम कर लिया फसलों को पानी की बहुत जरूरत थी बीते चार दिनों से बारिश होने के कारण फसले लहलहा उठी है चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो गई है सोयाबीन की फसल विशेष रूप से बहुत अच्छी है।किसान बताते हैं कि सोयाबीन में महुआ मच्छर आने लगा है लेकिन बारिश होने से थोड़ी सी राहत मिली है यदि और तेज बारिश होती है तो इस फसल को जोरदार फायदा मिलेगा वही मक्का और कपास सहित बारिश की सभी फसलें फिलहाल तो बहुत अच्छी है एक बड़े पानी की दरकार है क्योंकि थोड़े ही दिनों में फसलों में फिर से पानी को जरूरत महसूस की जाएगी इसलिए बड़े पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है।