गांव के तालापाड़ा के किसानों के खेत बने तालाब।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप अंचल में शुक्रवार शाम से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो शनिवार शाम तक समाचार लिखे जाने तक जारी है वैसी ही एक जैसी धारा में चल रही है इस वजह से क्षेत्र के सभी नदी नाले अपने रुद्र अवतार में बह रहे हैं माही परियोजना के लहपरवाही से तलावपाड़ा के किसान परेशान हो गये उनके खेत तालाब बन गये हैं क्योंकि जिस जगह माही नहर गुजर रही उस जगह पर सिर्फ दो पाइप डाल दिये है पानी की अधिक आवक होने इन किसानों के खेत तालाब में तब्दील हो जाते हैं लगभग पचास किसान इससे हर बार की बारिश होने से प्रभावित होते हैं और उनकी फसल चौपट हो जाती है जब इस पम्पावती नाले पर पाइप रखे जा रहे थे तब इन किसानों ने अधिकारियों से बहुत बार कहा था कि इस नाले पर बड़ा पुल बनाया जाए ताकि पानी निकासी सही रहेगी लेकिन विभाग ने आनन-फानन में पाइप डालकर नहर को ऊपर से निकाल दिया आज यह किसान 3 वर्षों से इसका खामियाजा भुगत रहे हैं किसानों ने बताया इस समस्या से सबको अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई भी इस विषय में सुनवाई नहीं कर रहा है।