गांव में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छात्र छात्रा सुबह अपनी अपनी स्कूलों में ड्रेस कोड पहनकर पहुंचे ठंड भी छात्र छात्राओं की देश भक्ति के आगे फीकी रही।हायरसेकेंरी स्कूल प्राचार्य ने झंडा वंदन किया उसके बाद बैंड बाजे के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली जो ग्राम पंचायत भवन पर पहुंची जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच होमी बाई नन्दु निनामा ने झंडा वंदन किया उसके बाद राष्ट्र गान गाया गया।
प्रभात फेरी आगे बढ़ते हुए गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई बालक प्राथमिक विद्यालय पहुंची जहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महावीर भण्डारी, अध्यक्ष अनिल मुथा, विशेष अतिथि प्रकाश कोटडीया, रमेश भटेवरा, क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक प्रवीण हामड, शान्तिलाल काग, जनपद प्रतिनिधी महेंद्र सिंह राठौर स्कूल प्राचार्य कल्पना वर्मा,शम्भुलाल पाटीदार आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत सरपंच होमी बाई,उपसरपंच दीपिका सोलंकी एवं पंचगण द्वारा पुष्पमाला से किया गया उसके बाद छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी छात्र छात्राओं के अच्छे भाषण गीतों पर ग्राम पंचायत ने पुरस्कृत किया साथ ही गांव के सभी पत्रकार का सम्मान शाल श्रीफल भेंट कर किया।
स्कूल प्राचार्य ने मंच पर मौजूद अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी स्कूल की समस्या के बारे में अवगत कराया स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की काफी आवश्यकता है छात्रों को पढ़ने में दिक्कत आ रही है यह मांग करते हुए कई वर्ष बीत चुके लेकिन समस्या खत्म नहीं हो रही है ।
सभी ग्राम पंचायत और अतिथियों ने प्राचार्य को भरोसा दिलाया कि अब तो हमारे क्षेत्र की लाडली विधायक एवं प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के समक्ष विधालय की समस्या से अवगत करवा कर दुर की जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन सुनील भंडारी ने किया। इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल निनामा, उपसरपच प्रतिनिधि पवन सोलंकी उपस्थित रहे। आभार व्यक्त सचिव तोलसिह निनामा, सहसचिव राजेन्द्र सालवी ने माना।