गौमाता की आत्मिक शांति के लिए कन्या भोज करवाया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिय निप्र, पिछले शनिवार को गांव के नई कॉलोनी में बीमारी के चलते एक गौमाता की मृत्यु हो गई थी मोहल्ले वासियों ने उसका अंतिम संस्कार किया था आज सभी लोगो ने मिलकर उसकी आत्मिक शांति के लिए नई कॉलोनी में कन्या भोज का आयोजन किया गया मोहल्ला निवासी राकेश परमार व श्रीमती कमला सोनी ने बताया की 251 कन्याओं और साथ ही पांच ब्राह्मण को भी भोज कराया गया सभी मोहल्ला निवासीयो ने राशन इक्कठा कर , महिलाओं ने मिलकर भोजन बनाया और कन्या भोज करवाया व आगामी मकर संक्रांति पर ग्राम बनी में स्थित कामधेनु गौ शाला में गौ ग्रास भी दिया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश शर्मा ने बताया की गांव में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसकी सभी जगह सराहना के साथ सहयोग भी मिला इस तरह की सेवा से गौ माता के प्रति लोगो की ओर आत्मीयता बड़ेगी ।