घरेलू प्रवर्ग के गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के आदेशानुसार एवं एसडीएम श्री तरुण जैन के मार्गदर्शन में शुक्रवार के दिन खवासा क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध उपयोग होने से खवासा बाजना रोड़ स्थित गुरुकृपा रेस्टोरेंट, न्यू कोठारी रेस्टोरेंट, सिद्धि रेस्टोरेंट एवं बजरंग रेस्टोरेंट का खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इन होटल रेस्टोरेंट से घरेलू प्रवर्ग के गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने से जांच दल ने मौके से जप्त किया व प्रकरण बनाया गया है। इसी प्रकार अन्य छोटे-मोटे हाथ ठेला चालक पानीपुरी बेचने वाले व अन्य को घरेलू प्रकार के घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई।
उक्त जांच कार्यवाही में नायब तहसीलदार पल्केश परमार,खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शसुरेश तोमर एवं ,पटवारी यशवंत वसुनिया, पंकज डामर, मनोहर डागी, दिनेश राणा एवं अन्य कोटवार उपस्थित रहे।