गले से सोने की चेन लेकर भागा आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में।
मेघनगर@ संजय बंधु
थाना प्रभारी मेघनगर रमेश चंन्द्र भास्करे द्वारा संम्पत्ति संबधी फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाने के अपराध क्रमांक-37/2023 धारा-392 भा.द.वि. मे घटना दिनांक से फरार आरोपी कमेश पिता तोलिया बारिया उम्र-32 साल निवासी ग्राम रूनखेडा थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकरी के मुताबिक आरोपी कमेश के विरूद्ध पुर्व से थाना पेटलावद के तिन लुट के आपराधो में फरार चल रहा है जिसमे माननीय न्यायालय पेटलावद के द्वारा 03 फरारी वांरट जारी किये गये जो लंबित है। जिसमे थाना पेटलावद मे फो. प्र. क्रमांक-797/2018, धारा-392 भा. द. वि, फो. प्र.क्रमांक-798/2016 धारा-392 भा.द.वि., फो. प्र. क्रमांक 799/2018 धारा-392 भा.द.वि.आरोपी की गिरफ्तारी मे निरिक्षक रमेश चंन्द्र भास्करे सउनि प्रलाद चुण्डात ,सउनि बलराम सिंगाडं,आर 114 अर्जुन की भूमिका रही.।