Uncategorized
ग्राम भमरिया में कल से होगी श्री रामकथा..।
खवास@आयुष पाटीदार
खवासा के समीप स्थित ग्राम भमरिया में कल 12 मार्च से कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्री राम कथा का होगा आयोजन। चार किलो मीटर दूर मादलदा रोड पर स्थित बोरकिया भेरू ग्राम भमरिया में आयोजन होगा। जिसमे कथा वाचक ऋतु पांडे बागेश्वरी आश्रम भिंड द्वारा 12 से 18 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक में संगीतमय श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा। मंगलवार को सुबह 9 बजे खेड़ा माताजी मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। 18 मार्च को हवन पूजन की पूर्णआहुति के साथ महाआरती व महाप्रसादी भंडारे का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जाएगा।