ग्राम बरवेट में किराना , सिलाई एवं मंदिर सहित आठ स्थानों को चोरों ने बनाया निशाना।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव बरवेट मे बीती रात चोरों ने सात से आठ घरों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया । वही गांव के मंदिर पर भी चोरी की गई ,कई मकानों में सेंध मारते हुए घर में रखे सामान चोरी कर लिया गया, जिसमें किराना की दुकान से बीडी,विमल, सेव मिक्चर एवं खाने पीने का सामान ले गए। वही सिलाई की दुकान से सिले हुए कपड़े की चोरी की। वहीं कई घरों पर ताले तोड़ते वक्त घरवालों के जागने से चोर भाग निकले।
वही मिली जानकारी अनुसार गांव के राम मंदिर पर भी अज्ञात चोरों ने चोरी की है, रायपुरिया थाना पुलिस ने बरवेट में जाकर जहां-जहां चोरी हुई है वहां का मुआवना किया है , लगभग 1 लाख रु से अधिक समान की चोरी की खबर मिल रही है, फिलहाल पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है ,और सभी से डिटेल ले रही है कि कहां क्या चोरी हुआ है।