ग्राम करडावद में चोरी करने वाले आरोपी को किया पेटलावद पुलिस ने गिरफ्तार।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
दिनांक 04.02.2024 की रात्रि में फरियादी लक्ष्मण पिता नाथु सिंगाड निवासी करडावद के बडे भाई रामसिंह के घर की दिवार खोदकर घर में घुसकर चांदी की रकम व नगदी रूपयें कुल 73000 रूपयें का मश्रुका ले जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी सेमल पिता रामजी चारेल निवासी बलवासा थाना काकानवानी आदि – 02के विरूद्ध अपराध क्रमांक 75/2024 धारा 457, 382 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रदीप वाल्टर थाना प्रभारी पेटलावद एवं पुलिस टीम के द्वारा एक आरोपी सेमल पिता रामजी चारेल निवासी बालवासा थाना काकनवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक जोड़ चाँदी की कड़ी, एक चाँदी की साकली (चेन) व नगदी 3000 रुपये जप्त किये गये। उक्त कार्य में निरीक्षक प्रदीप वाल्टर, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, सउनि राधेश्याम जाटवा, आरक्षक 393 दंगल पटेल का सराहनीय कार्य रहा।