Uncategorized

ग्राम करडावद से आबकारी विभाग ने बीती रात पकड़ी 11 लाख से भी अधिक कीमत की अवेध शराब।

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कलेक्टर
तन्वी हुड्डा, मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इंदौर के मार्गदर्शन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध बसंती भुरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के नेतृत्व में बीती रात को मुखबिर की सुचना पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वृत्त झाबुआ ‘अ’ में ग्राम करडावद में एक महिंद्रा टियुवि 300 क्रमांक MP43BD3120 रोड़ किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा माउंट 6000 कैन बियर कि कुल 36 पेटी (432 बल्क लीटर) जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 103700/- एवं वाहन का मूल्य रूपये लगभग 1000000/- इस प्रकार मदिरा व वाहन का मूल्य रूपये 1103700/- विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(2) 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया ।उक्त कार्यवाही में आनंद डंडिर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी आबकारी उपनिरीक्षक तथा मुख्य आरक्षक कांतु डामोर, आरक्षक मदन राठोर, राम शर्मा, सोहन नायक एवं विजय चौहान का सराहनीय योगदान रहा।बसंती भुरिया जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×