ग्राम पंचायत बामनिया में जनप्रतिनिधियों जलवायु अनुकूल एवम ओडीएफ प्लस पर एकदिवसीय प्रशिक्षण एवम ग्राम जल एवम स्वच्छता सलाहकार समिति का गठन,,।

बामनिया@जितेंद्र बैरागी
ग्राम पंचायत बामनिया में कल जनप्रतिनिधियों सरकारी कर्मचारियों एवम फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओ का जलवायु अनुकूल एवम ओडीएफ प्लस पर एकदिवसीय प्रशिक्षण एवम ग्राम जल एवम स्वच्छता सलाहकार समिति का गठन एवम सदस्यों का जेंडर आधारित उन्मुखीकरण सह-प्रशिक्षण का आयोजन हुआ ज्ञात हो जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत से दो-दो ग्राम पंचायतो को यूनिसेफ एवम स्वच्छ भारत मिशन की ओर से जिसमें जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायत बामनिया एवम उन्नई का चयन ओडीएफ प्लस के लिये हुआ जिसमें ग्राम में स्वच्छता, जल स्वच्छता, स्वास्थ्य केंद्र परिषर में स्वच्छता में गाँव हित मे क्या अच्छा किया जा सकता हैं के बारे प्रशिक्षणकर्ताओ द्वारा बताया गया इस हेतु जल एवम स्वछता समिति एवम सलाहकार समितियों का गठन किया गया। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को झाबुआ से पधारे यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री संजय शर्मा ,टेक्निकल कन्सलटेन्ट श्री आदर्श चौहान एवम जनपद पंचायत पेटलावद के स्वच्छ भारत मिशन (SBM)के प्रभारी श्री बाबूलाल जी परमार पीएचई विभाग के जल एवम स्वच्छता के प्रमुख श्री बामनिया जी ने समझाइस दी कि आपका गाँव कैसे स्वस्थ रहे स्वच्छ रहे ये आपको ही तय करना है गाँव की जलवायु एवम वातावरण को कैसे शुद्ध बनाना हैं ये भी उसके पैमाने भी आपको तय करना है हम आपको रास्ता दिखा सकते है सलाह दे सकते हैं जागरूकता आपको दिखाना हैं प्रशासनिक सहयोग हम दिलवाएंगे। गांव वासियो की तरफ से ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रामकन्या मखोड़,जनपद सदस्य श्री सोहन डामर उपसरपंच गुड्डू परिहार ग्राम पंचायत के सभी पंचों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं कन्या एवम बालक हायरसेकंडरी स्कूल के कक्षा 1 से 12 तक प्रभारी शिक्षकगण,उपस्थित सीएससी जनों ने प्रण लिया कि हम सब मिलकर गाँव को स्वच्छ एवम स्वस्थ रखवाने के लिये हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे ओर आम जनता को भी समय समय पर अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर मुख्यरूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामनिया से डाक्टर मनीष सोलंकी कन्या हायरसेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री चौहान कन्या प्राथमिक शाला की प्रभारी श्रीमती पुष्पा मचार जनशिक्षक आशीष व्यास,राकेश सोलंकी,बालक हायरसेकंडरी स्कूल से श्रीमती दीपिका गामड़,पंच एवम पर्यावरण प्रेमी स्वप्निल जैन अभिनव राठौर कैलाश राणा सचिन मांडोत मयंक बाफना श्रीमती लक्ष्मी अशोक डामर श्रीमती रेखा डामर सोहन गरवाल महेश सिंगार गणेश बारिया खुशवंत डामर एवम समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।