ग्राम पंचायत भवन पर आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर, मेरी माटी मेरा देश,अभियान।
सारंगी@संजय उपाध्याय
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवन पर अभियान शुरू किया गया अमृत काल के पंच पत्र विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजूटता, नागरिको मैं कर्तव्यों की भावना का वाचन करते हुए सरपंच, पंच ,सचिव एवं गांव के नागरिकों ने शपथ लेते हुए कहा मैंने शपथ ली की भारत को विकसित देश बनाएंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल कर फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, एकता व एक जुटता के लिए कर्तव्य बध रहेंगे, नागरिकों के कर्तव्य हुए निभाएंगे, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, भारत को 2047 में विकसित बनाने का सपना साकार करेंगे हम सभी यह आज शपथ ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच महोदय,सभी पंच, सचिव एवं गांव नागरिक के उपस्थित थे