Uncategorized
ग्राम पंचायत मुल्थानिया में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा,, कई कैंप लगे एक साथ ग्रामीणों को मिला लाभ।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
ग्राम पंचायत मुल्थानिया में विकसित भारत अंतर्गत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम समस्त विभाग के शिविर का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शानदार नाटक,भजन भी किए गए।ओर पेंशन के पात्र हितग्राही को तत्काल स्वीकृती पत्र भी वितरण किए गए। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का कैंप भी लगाया गया। सभी ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया और जानकारी दी गई। जिसमे संकल्प यात्रा में पेटलावद के प्रभारी श्री सामाजी ताहेड ,कालुसिंह जी निनामा कालूसिंग जी मेड़ा, ओर श्री मान अनुविभागीय अधिकारी, तथा सीईओ साहब भी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व पंचगण जनपद प्रतिनिधि और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।