ग्राम पंचायतो के स्टाप डैम के गेट नहीं लगाने से व्यर्थ बह रहा हे कई गेलियन पानी ।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
अंचल के सभी दुर के नदी नाले पर बने हुए स्टॉप डेम खुले पड़े हुए हे ,और पानी व्यर्थ ही बह रहा है , इस पानी को संजोने की जरूरत है क्योंकि कुछ दिनों बाद रबी की फसल की बोवनी शुरुआत होने वाली है, ऐसे में यह पानी इकट्ठा रहेगा तो किसान अपने खेतों में सिंचाई कर पाएंगे , भले ही क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हुई हो लेकिन इकट्ठा हुआ पानी कहीं पर भी काम आ सकता है, जमीन का वाटर लेवल भी पर्याप्त रहेगा, अगर समय रहते प्रशासन इन स्टाफ डेमो पर कड़ी सटल लगाने का निर्देश दे दे तो लाखों गेलयन पानी बचाया जा सकता है, जिसका उपयोग किसान अपनी फसल पर कर सकेंगे, लगभग बारिश के मौसम की विदाई के संकेत मिल रहे हैं ,कई वर्षों से यह स्टाफ डेम खुले में पडे हुए है, इनकी फाटकों का कोई अता पता नहीं है ,की यह कहा पर है, कहीं कहीं जगह पर तो जब नदी नाले उफान पर आये तो उनके के साथ बहकर चली गई, जबकि जहां ग्राम पंचायत में यह स्टेपडेम हे उस ग्राम पंचायत का जिम्मेदारी रहती है , लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।