ग्राम सारंगी में स्थित बस स्टैंड पर ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा हेतु भूमि आवंटन कर ठहराव प्रस्ताव पारित किया गया।
ग्राम पंचायत ने भूमि आवंटन की।
सारंगी@संजय उपाध्याय
युवा सरदार सेना सारंगी व समस्त पाटीदार समाज की एकताबद्ध मेहनत रंग लाई, मुख्यतः बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत सारंगी व समस्त ग्राम वासियों की सहमति से अखंड भारत शिल्पकार की नींव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा अनावरण हेतु ग्राम पंचायत सारंगी की सरपंच महोदया एवं समस्त पंचगणों की अनुमति से मुख्य बस स्टैंड पर 10*10 वर्ग फीट की भूमि आवंटन की गई।इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद ही सर्व समाज में खुशी की लहर है क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल का आजादी से लेकर आजादी के बाद तक भारत के प्रति निःस्वार्थ भाव से निर्मित अस्मरणीय योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिस प्रकार बंटवारे के बाद अनेक राजे रजवाड़े व रियासतों का भारत में विलय करवाया एवं समस्त भारतवर्ष के लिए ‘लौह पुरुष’ बने।