ग्राम सभा में नही पहुंचे सरपंच तो ग्रामीणों ने पंचायत में किया हंगामा।
पेटलावद@दीपक मालवीय
ग्राम पंचायत कुडवास में आज ग्राम सभा का आयोजन होना था, यहां पंचों, सचिव और ग्रामीण तो पहुंचे, लेकिन वहां सरपंच नही पहुंचे। इससे ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने वहां हंगामा कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि पंच परमेश्वर योजना में आई हुई राशि को सरपंच कांतिलाल भाभर द्वारा बिना बैठक किए ही निकाल ली और सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिए, जबकि बैठक होना थी। यह जानकारी पंचो और ग्रामीणों को ऑनलाइन पोर्टल से मिली। इससे सरपंच के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न है। हालांकि ग्रामीणों को सचिव प्रेमसिंह दायमा समझाइश दी गई और उन्हें आश्वस्त किया गया।
ग्रामीणों ने यह अभी आरोप लगाए है कि सरपंच उनकी सुनते नही है, जिसके कारण ग्राम में जो समस्या है वो हल नहीं हो पा रही है। चाहे मनरेगा में भुगतान सहित कई शासकीय योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित है, लेकिन सरपंच सुनने को तैयार नहीं है। हालांकि ग्रामीणों के इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह जांच में ही पता चल सकेगा। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या होता है।
इस मामले में सचिव प्रेमसिंह दायमा का कहना है कि मैं अभी नया हूं। ग्रामीण जो बता रहे है वह मामला पुराना है।