ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारी उतरे हड़ताल पर।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारी उतरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अपनी मांगों को लेकर बुधवार दोपहर को उप डाकघर पर अंचल के सभी कर्मचारी इक्ट्ठे होकर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों के लेकर नारे लगाने लगे उनका कहना है की हमसे 12 घंटे काम लिया जाता है उसके बाद भी हमारी तन्ख्वाह सिर्फ बारह हजार ही है यह हमारे साथ सौतेला व्यवहार है हमारी मांग है की हमसे भी अन्य कर्मचारियों की तरह 8 घंटे ही काम लिया जाए हमारी पेंशन योजना लागू की जाये एव पांच लाख तक का ग्रुप बीमा लागु कीया जाये ,ग्राम डाक सेवक के परिवार के लिए चिकित्सा सुविधा भी दी जावे विभागीय कर्मचारियों की तरह ग्रेच्यूटी मे बढ़ोतरी की जाये, 180 दिनों का सवेतनिक अवकाश दी जाए साथ ही अन्य लगभग आठ सुत्रीय मागो को लेकर यह हड़ताल की जा रही है।