ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा कार्य बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ अपनी मांगों को लेकर 12 दिसंबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं, व केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं उनकी कई मांगे लंबीत पड़ी है, जिस कारण उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ डाक विभाग के कर्मचारी सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं , आज पेटलावद डाक विभाग पर एकत्रित हुए सभी रायपुरिया ,पेटलावद, बामनिया खवासा के ग्रामीण डाक सेवा कर्मचारी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, हड़ताल पर 50 से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे ,जिसमें विशेष रूप से संभागीय अध्यक्ष दिलीप चौहान एवं उनके साथी गण उपस्थित थे ,सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी मांग जल्द मांग लेने का आग्रह किया है, यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो यह हड़ताल जारी रहेगी एवं आगे उग्र रूप भी लेगी ,इस तरह के भाषण के साथ नारेबाजी की गई।