Uncategorized
ग्रामीण क्षेत्रों में 40 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल, घरों में आटा हुआ खत्म, दूरसंचार से संपर्क हो रहा धीरे-धीरे खत्म।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
इन दिनों क्षेत्र में भारी वर्षा का दौर जारी है। नदी नाले ऊफान पर हैं। इस बीच ग्रामीण लोगों की लंबे समय से बिजली गुल होने के कारण फजियत और भी भयंकर रूप से बढ़ चुकी है। क्योंकि वह आपातकालीन समय में अपनी स्थिति ना किसी विभाग को नहीं किसी सहायता दल को बता सकते हैं। क्योंकि लोगों के मोबाइल बिजली न होने से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वही आटा चक्की की दुकानों पर लोग गेहूं पिसवाने के लिए पोटली रखकर बिजली के आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा भी लोगों के फोन से परेशान होकर मोबाइल स्विच ऑफ कर रखे हैं।