Uncategorized

गर्भवती महिला वंदना और दूध मुंहे बच्चें की मां लक्ष्मी चंदेल परीक्षा में हुई शामिल बीआरसी रेखा गिरि ने दोनों की प्रशंसा की।

पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट

असाक्षरता का कलंक मिटाने के लिए झाबुआ जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान चलाया गया,जिसके तहत आज पूरे जिले में अक्षरसाथी द्वारा पढ़ाए गए साक्षरो की परीक्षा ली गई पेटलावद में कुल 344 केंद्रों पर 3220 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई परीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल कुमार राठौर द्वारा रूपगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि एवं बीईओ द्वारा संकुल केन्द्र बरवेट,रायपुरिया,बोलासा कन्या एवं बालक पेटलावद , मठमठ,करवड,सारंगी का निरीक्षण किया गया खास बात यह रहीं की सेमरोड में एक गर्भवती महिला वंदना एवं दूधपीते बच्चें को लेकर आई महिला लक्ष्मी चंदेल परीक्षा में शामिल हुई यह देख अधिकारीयो को प्रसन्नता हुई धतुरिया एवं आंबापाड़ा में निरीक्षण के दौरान प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया एवं मेजर राठौड़ द्वारा परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर जन शिक्षक गणपत निनामा ,धनराज भूरिया , प्राचार्य श्री शांतिलाल वसुनिया समस्त अक्षरसाथी एवं समस्त सह समन्वयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×