ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति हेतु आगामी 2 माह की कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में ज़िले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति हेतु आगामी 2 माह की कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। उक्त बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि ज़िले के हैंडपंपों को चेक कर उनका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे ,इसी के साथ जिन हैंडपंप में जल स्तर नीचे चला गया हैं उसमे राइजर पाईप्स लगवाना सुनिश्चित करें। पूर्व में विद्युत आपूर्ति बंद होने की वजह से जल आपूर्ति में आने वाली समस्या के समाधान के लिए समस्त विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। जिन क्षेत्रों में जल स्तर में गिरावट आई है वहा पीएचई के माध्यम से सिंगल फेस मोटर की मांग प्रस्तावित करने हेतु निर्देश दिए गए तथा पंचायतों में 15वें वित्त का इस हेतु उपयोग किया जाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी के साथ समस्त शासकीय जलकूपों की सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ज़िले में पूर्ववर्ती कार्यों के अनुसार आगामी 2 माह हेतु मैपिंग और कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन यंत्री और समस्त सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग और पीएचई, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।