Uncategorized

गुड़ी पड़वा नववर्ष पर महावीर समिति के बैनर तले होंगे विभिन्न आयोजन,,,,सभी श्री संघ के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा- संजय व्होरा।

पेटलावद@डेस्क। महावीर समिति पेटलावद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक गोठ का आयोजन 9 अप्रैल को पूजा गार्डन में किया जा रहा है । इस नववर्ष मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है।महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा (पप्पू भाई) ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में प्रत्येक श्री संघ की प्रस्तुति को आमंत्रित करने के साथ ही सभी श्री संघ के प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा।  

समिति के सचिव विजय भंडारी , कोषाध्यक्ष राकेश माण्डोत, उपाध्यक्षद्वय संजय मालवी, चेतन कटकानी ने बताया कि सांस्कृतिक प्रस्तुति शिक्षा प्रद ,धार्मिक नाट्य या धार्मिक गीत पर एकल या सामूहिक प्रस्तुति होगी। प्रतिभाशाली बच्चों का चयन तहसील स्तर,जिला स्तर ,प्रदेश स्तर पर शैक्षणिक योग्यता, एवं कम उम्र में धार्मिक क्रिया में विशेष उपलब्धि या तहसील स्तर,जिला और प्रदेश स्तर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में विशेष योग्यता के आधार पर चयन किया जावेगा। समिति के पदाधिकारियों ने अपने नाम श्री संघो के अध्यक्ष अनोखीलालजी मेहता अध्यक्ष स्थानकवासी श्री संघ, मनोजजी गादिया अध्यक्ष तेरापंथ श्री संघ ,सागरमलजी सुराणा, अध्यक्ष गुरु मंदिर ,सुरेन्द्रजी भंडारी अध्यक्ष आदेश्वर मंदिर मूर्तिपूजक संघ , संजयजी मालवी अध्यक्ष श्री सुविधिनाथ जी मूर्तिपूजक संघ, चिंतनजी मंडलोई अध्यक्ष दिगंबर श्री संघ को अवश्य लिखवाने का निवेदन किया है।यह जानकारी महावीर समिति के मीडिया प्रभारी संजय पी.लोढ़ा ने दी।

इस तरह होगा आयोजन….

प्रत्येक संघ की 2 प्रस्तुति होगी उसमे , महिला मंडल, बालिका मंडल,पाठशाला के बच्चे भी हिस्सा ले सकते है।

प्रत्येक प्रस्तुति को 5 मिनिट का समय दिया जावेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे तैयार होने के लिये रूम की व्यवस्था रहेगी।

सांस्कृतिक आयोजन 4 बजे शुरू हो जाएंगे उसके पहले आने का लक्ष्य रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×