गुजरात से उज्जैन जा रही कार को बस ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल , ड्राइवर गंभीर घायल होने से अन्यंत्र किया रेफर।
पेटलावद@दीपक मालवीय
थांदला बदनावर स्टेट हाइवे पर पेटलावद में कॉलेज स्लीपर बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि कार का आगे का अगला टायर टूट कर अलग हो गया। घटना में 6 लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र लक्ष्मण भाभर दाहोद, राकेश माधव परमार , चालक जगदीश ईश्वर परमार, कमलेश भाई शम्भु भाई परमार सहित दो अन्य साथी उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी पेटलावद के कालेज के पास बदनावर की ओर से आ रही स्लीपर बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चालक की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रैफर कर दिया गया। पुलिस ने स्लीपर बस को थाने खड़ा कराया है और रिपोर्ट दर्ज की है।