हाटबाजार वाले दिन वाहनों की गई चेकिंग।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर में आज शनिवार हाट बाजार के दिन पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी ,व रायपुरिया थाना प्रभारी के आदेशों का पालन करते हुए चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी एवं स्टाफ द्वारा नगर के बस स्टैंड पर दो पहिया वाहन ,चार पहिया वाहनो की चेकिंग (जांच पड़ताल) की जा रही एवं नाबालिकों द्वारा चलाई जा रहे वाहनों के चालान बनाऐ जा रहे हैं एवं समझाएं दी जा रही है कि कम गति में गाड़ी चलाएं एवं एक से अधिक सवारी नहीं बैठाए ,अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट पहनकर ही कम गति में गाड़ी चलाएं जिससे कि आप भी सुरक्षित रहें और सामने वाला भी सुरक्षित रहे इस तरह से वाहन चालकों को झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी व आरक्षक दिपक , जितेन आदि स्टाफ द्वारा समझाइस दी गयी |