हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के घर आनंद भयो इन जय घोष के साथ माखन चोर पार्टी ने मटकी फोड़ी गई।
रायपुरिया:- निप भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया रात्रि की 12 बजते ही मंदिरों में घड़ियाल एवं शंख की धुन से गुज उठा पंडाल आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद की घर आनंद भयो के जय घोष के साथ भगवान कृष्ण की आरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का स्वागत इंद्रदेव ने बारिश के साथ किया गांव के रामजी मन्दिर एवं छावनी बाजार के रामजी मन्दिर पर मटकी बांधी गई भक्तजन इंतजार कर रहे थे कि कब बाहर बजे और कब भगवान श्री कृष्ण की मटकी को फोड़ी जाए माता ने अपने-अपने छोटे-छोटे बालको को श्रीकृष्ण रूपी से सजाया गया था वह अपने छोटे बालको को भगवान श्री कृष्ण के रूप में निहार रही थी गांव में दो जगह पर सार्वजनिक मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां रात्रि 12:00 बजे इन मटकीयो को माखन चोर पार्टीयों ने फोड़ा।