हिन्दू नाम,,,मुसलमान की दुकान,,,हिंदुओं के साथ धोखा,,,जय बजरंग के नाम से,,,मामला मेघनगर ब्रिज का,,,पढे पूरी खबर।
मेघनगर@संजय बंधु
झाबुआ रोड पर मेघनगर नए ब्रिज पर हिन्दू नाम से मुस्लमान युवक आशिक खान लोगों को झांसा देने के लिए जय बजरंग के नाम से पानी पतासे की लारी लगाता है! हिन्दू देवी – देवताओं के नाम से दुकान चलाना यह तो हिंदुओं के साथ धोखा है अगर कोई हिंदू तुम्हारे यहां नहीं खाना चाहेगा तो नाम देखकर वह भी खाने आएगा! प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को इस बात पर ऐतराज है कि एक मुस्लिम युवक हिंदू नाम के साथ अपनी दुकान क्यों चला रहा है। फोटो में नजर आ रही लारी का नाम जय बजरंग भेल पकोड़ी लिखा दिखाई दे रहा है युवक ग्वालियर का निवासी है और यह फिलहाल मेघनगर में रेलवे कॉलोनी फाटक के आसपास किराए से रहता है ब्रिज पर पानी पतासे की हिंदू देवी देवताओं के नाम से लारी लगाता है इस युवक पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए।राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष गणेश वसुनिया,नगर अध्यक्ष्य जीतेन्द्र बंधु,उपा. मुकेश सरगरा,ब्लाक प्रभारी राजेश मचार,ब्लाक महा मंत्री पवन सिंगाड़,मंत्री विक्रम भूरिया अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।