हिन्दू युवा आदिवासी संगठन ने रायपुरिया थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन…जिलेभर में अवैध रूप से संचालित चर्चो पर प्रतिबंध की मांग की।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- हिन्दू युवा आदिवासी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरूवार को थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों , ग्रामों में अवैध रूप से निर्मित चर्चा/चर्च एवं उपचार सभा पर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से तड़वी, सरपंच एवं ग्रामवासियों को सूचित किया गया है कि झाबुआ जिले में कई वर्षों से ईसाई मिशनरियां हमारे जिले के कई गांवों के भोले-भाले आदिवासियों को अपने जाल में फंसा रही हैं। धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, चूंकि अब जिले में पेसा कानून लागू हो गया है और अब ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम सभा की अनुमति के बिना धर्म परिवर्तन करना गैरकानूनी है, साथ ही ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना बनाए गए चर्च और गिरजाघर भी अवैध हैं, सभाएं भी अवैध हैं। इन अवैध शिविरों और चर्चों में प्रार्थना सभा के नाम पर चंगाई सभा आयोजित करके हमारे जनजाति के निर्दोष भाइयों को इस्लाम में परिवर्तित किया जा रहा है, विदेशी संस्कृति थोपी जा रही है और हमारी मूल संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है, जिसके कारण हमारे गाँव जिले को बर्बाद किया जा रहा है। सभी ग्रामीणों को विशेष आपत्ति है, ऐसे में ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जा रहा कार्य हमारी मूल पहचान एवं संस्कृति पर बड़ा हमला है। इसलिए सनातन परंपरा और संस्कृति की रक्षा के लिए जिले भर में अवैध चर्च/चर्चों को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए। प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को आयोजित होने वाली उपचार सभाओं पर प्रतिबंध लगाकर कार्यवाही की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है। इस दौरान हिन्दू युवा आदिवासी संगठन द्वारा जिले भर में ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की जा रही है। इस दौरान हिन्दू युवा आदिवासी संगठन की करीब 40 वाहनों का काफिला रायपुरिया के बाद पेटलावद की गुजरा। रायपुरिया में ग्रामीणों ने काफिले का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।