हिट एंड रन कानून के खिलाफ सभी वाहन चालकों के हड़ताल पर जाने से यात्री हुए परेशान।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप हिट एंड रन कानून में वाहन चालकों पर सजा एवम जुर्माना बढ़ाए जाने पर चल रही हड़ताल से अंचल में बसों के बंद होने से यात्री होने लगे परेशान हो रहे हैं हिंट एंड रन कानुन के खिलाफ बस ट्रक ड्राइवर ने हड़ताल कर रखी है आज हड़ताल का दुसरा दिन है ऐसे यात्री काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए घंटों बस स्टैंड पर खड़े रहते बसो के इंतजार में निगाह उसी ओर रहती है कोई साधन मिल जाए अपने कर्तव्य स्थल तक जाने के लिए अंचल में चलने वाले टेम्पो भी चालकों ने बंद कर रखे दुसरी ओर अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने से पंप हुए बंद झाबुआ रोड़ पर स्थित मां बगलामुखी पंप तो कल से पेट्रोल खत्म हो गया था पंप डीलरो का कहना है पेट्रोल डिपो से टैंकर नहीं आ रहे हैं जहां तक हमारे पास स्टाक था वहा तक हमारे द्वारा पंप चालू रखा था और कहीं पेट्रोल पम्प चालु है तो वाहनों की बड़ी बड़ी लाइन लगी हुई दिखाई दे रही है
क्या कहना है मां बगलामुखी पंप के डीलर पुंजलाल खेरवत का पेट्रोल डिपो से टैंकर ड्राइवर की हड़ताल की वजह से गाड़ी नहीं आ रही हमारे पास जितना पेट्रोल डीजल स्टाक था वह सब वितरण कर दिया।