हरतालिका तीज आज एवं श्री गणेश चतुर्थी मंगलवार को मनाई जाएगी……बाजारों में गणेश जी की सजने लगी दुकान।
सारंगी@संजय उपाध्याय
हरतालिका तीज व्रत *18 सितंबर 2023 सोमवार*
हरतालिका तीज व्रत हिन्दू धर्म में मनाये जाने वाला एक प्रमुख व्रत है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है।दरअसल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष तृतीया को भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। हरतालिका तीज व्रत कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं।मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था।हरतालिका तीज व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और माता पार्वती व महादेव का आशीर्वाद बना रहता है।
हरतालिका तीज पर बनरहे हैं, विशेष संयोग*
हरतालिका तीज का पर्व भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। उदया तिथि के हिसाब से हरतालिका तीज 18 सितंबर 2023, सोमवार को मनाई जाएगी। इस बार हरतालिका तीज पर इंद्र योग, रवि योग व सोमवार का भगवान शिव का दिन का शुभ संयोग रहेगा, इस दिन चित्रा व स्वाति नक्षत्र का संयोग बना हुआ है।।
18 सितंबर 2023 के दिन के
शुभ समय व चौघड़ियें
अमृत-: 06:18 से 07:40 तक
शुभ-: 09:19 से 10:50 तक
अभिजीत मुहूर्त-12:00 से12:40 तक
चर -: 13:51 से 15:22 तक
लाभ-: 15:22 से 16:53 तक
अमृत-: 16:53 से 18:24 तक
श्री गणेश चतुर्थी
19 सितंबर 2023 मंगलवार*
*श्री गणेश चतुर्थी पूजन मुहूर्त्त*
19 सितंबर 2023, मंगलवार,
मध्याह्न 11:01 से दोपहर13:10 तक
ध्यान रहे श्री गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन निषेध माना गया हैं अतः इस दिन 🌙चंद्रमा नहीं देखना चाहिए।।
“वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
अर्थ-:* घुमावदार सूंड वाले, विशाल शरीर काय, करोड़ सूर्य के समान महान प्रतिभाशाली। मेरे प्रभु, हमेशा मेरे सारे कार्य बिना विघ्न के पूरे करें (करने की कृपा करें)|