
मुकेश सिसोदिया
झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र की मदरानी चौकी के अंतर्गत रहने वाले बसंत प्रजापत को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र उनके घर पर एक बंद रंग-बिरंगे लिफाफे में भेजा गया, जिसमें बसंत की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की टोपी और ड्रेस पहने हुए तस्वीर भी शामिल थी।
पत्र में इस्लामी भाषा में लिखा गया कि बसंत को दो महीने के भीतर मार दिया जाएगा। इसमें उनकी दैनिक गतिविधियों की जानकारी, जैसे उनका कहां आना-जाना होता है, भी विस्तार से दी गई थी। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बसंत ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय हिंदू संगठनों को दी।
सूचना पाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू युवा जनजाति संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मदरानी चौकी पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी तारा मंडलोई को आवेदन सौंपते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश कर कठोर कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हे , पुलिस के अनुसार, जल्दी ही धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।