Uncategorized
इस गांव में युवक की फांसी लगाने से हुई मौत।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के समीप ग्राम सातेर में फांसी लगाने से हुई मौत। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत मुल्थानिया के ग्राम सातेर में राहुल पिता देवा गरवाल घर से कुछ दूरी पर खेत में बम्बुल के पेड़ से लटका हुआ शव मिला। जिसकी सूचना लोगों ने परिजन तथा पुलिस को दी। मौके पर बामनिया पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा गया। नवयुवक की मौत की खबर से हर कोई दंग रह गया। ग्राम सातेर में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई ।
परिजन का कहना है। युवक पर घर से कोई परेशानी नहीं थी।
बामनिया चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।