Uncategorized

इस वर्ष दीपावली पर 10% महंगे हुए पटाखे फिर भी खरीदी को लेकर उत्साह।

सारंगी@संजय उपाध्याय

दीपावली पर आतिशबाजी का शौक रखने वालों की जेब डीली हो रही है पिछले साल से इस साल पटाखों के दाम 10% बड़े हुए हैं इसके बावजूद पटाखे खरीदी को लेकर लोगों में दीपावली त्यौहार को लेकर जबरदस्त उत्साह है।खासकर युवा और बच्चे पटाखे खरीदे देखे जा सकते हैं उप तहसील कार्यालय के पास करीब 15 दुकान लगी है यहां दिन और शाम के समय पटाखे खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है पटाखे विक्रेताओं के अनुसार इस बार ₹20 से लेकर ₹2000 तक के पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं इस बाजार में कई तरह के पटाखे देखने को यहां मिल रहे हैं व्यापारियों ने बताया बच्चों के लिए इस बार विशेष ड्रोन पटाखे बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं जिसकी कीमत ₹200 पैकेट बताई जा रही है वही हेलीकॉप्टर पटाखे को भी बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं लोटस चकरी इस बार लोगों को खूब पसंद आ रही है वही साउंड चकरी की भी डिमांड बड़ चुकी है इस बार कई तरह की फुलझड़ियां देखने को मिल रही है इसमें कलरफुल फुलझड़ी को बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं उसके अलावा रसी बम, 12 साउंड का पटाखा, कोठी , 100, 200 ,500 ,1000 के छोटे पटाखे की लड और भी कई प्रकार के पटाखे दुकान ऊपर उपलब्ध है व्यापारियों को अच्छा व्यापार होने की पूरी उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×