जानी मानी हस्तियों के करकमलों से श्री रामधुन टॉवर का लोकार्पण ओर सम्मान समारोह होगा आयोजित…..रामनाम की बजेगी नगर में धुन उत्क्रष्ट कार्य करने वालो का होगा सम्मान।
अयोध्या फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर को अद्भुत सौगात।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
धार्मिक नगरी पेटलावद में आये दिन धर्म कर्म कार्य होते रहते है।
*रामधुन टॉवर लगाने की हो रहीं चर्चा*
कुछ दिनों पूर्व पेटलावद कि सोसल मीडिया पर एक विषय जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ था नगर में रामधुन टावर की स्थापना।
*अयोध्या फाउंडेशन ने उठाया बीड़ा*
नगर में रामधुन टावर की स्थापना के दिवास्वप्न को नगर के सामाजिक धार्मिक कार्यो में अग्रणी संस्था अयोध्या फाउंडेशन ने पूरा करने का जिम्मा उठाया है।
*स्व परसराम चोधरी की स्मृति में किया स्थापित*
जानेमाने समाज सेवी शिक्षक भरत चौधरी और शिक्षक महेंद्र चौधरी की माताजी ओर अयोध्या फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती अयोध्याबाई चौधरी और भरत चौधरी के परिवार ने अपने दिवंगत पति और पिता स्व श्री परसरामजी चौधरी के द्वारा उनके जिवन काल में किए रामनाम के प्रचार जिसमे जिले में हजारों साधक श्री राम शरणम के माध्यम से जुड़े हुए हैं उन्ही के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन्ही की स्मृति में अपने बामनिया रोड़ स्थित निवास स्थान अयोध्या विला पर स्वयं के व्यय लगभग 51हज़ार की लागत से रामधुन टॉवर कि स्थापना की तैयारी की जारही है। इसको मूर्त रुप देने का विचार अयोध्या चौधरी के पौते तरूण चौधरी के मन में आया था और परिवार इस पर सहमत हो गया और अथक प्रयासों के बाद रामधुन टॉवर नगरवासियों के लिये बनकर तैयार हो चुका है l
*भव्य लोकार्पण ओर शुभारंभ के साथ सम्मान समारोह*
उल्लेखनीय है कि इस टॉवर को नगर की जनता को समर्पित करने और लोकार्पण व भव्य शुभारंभ करने के लिये धार्मिक और संस्कृति क्षेत्र कि जानिमानी हस्तियों के करकमलों से 13 सितंबर बुधवार शाम 05 बजे बामनिया रोड पर इस रामधुन टॉवर को लोकार्पण समारोह आयोजित होने जा रहा है, वही शिक्षा, समाज सेवा और अन्य क्षेत्र में उत्क्रष्ट कार्य करने वालो को भी अयोध्या फाउंडेशन की ओर स्मानित किया जा रहा है, इस तरह से भव्य रामधुन टॉवर लोकार्पण ओर संम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है।
*इनकी रहेगी गरिमामयी उपस्थिति*
अयोध्या फाउंडेशन के बैनर सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, हिन्दू महासभा ,हिन्दू जागरण मंच एवम समस्त हिन्दू समाज धर्म संघठन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे इस आयोजन में मुख्य रूप से
एसडीएम अनिल कुमार राठौर, समाजसेवी मुकुट चौहान,एसडीपीओ सौरभ तोमर, मुख्य अतिथि ओर मोहनजी डामर संस्क्रत विभाग, ओपी भारतीय (विश्व रिकार्ड धारी), तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ,श्रीमती आशा भण्डारी सीएमओ नप,डॉ विपिन शर्मा अध्य्क्ष जनभागीदारी समिति महाविद्यालय, राजूसिंह बघेल थाना प्रभारी , ओ एस मेड़ा प्राचार्य एकलव्य विधायल के मुख्य आतिथ्य में उक्त आयोजन सम्पन्नन होने जा रहा है।