Uncategorized
जहा देखो वहा राम,राम भक्ति में डूबा अंचल।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप ग्रामीण अंचलों के गांव राम मय हुए जहां देखो वहां पर प्रभु श्री राम की भक्ति दिखाई दे रही है हर जगह भगवा ध्वज, तोरण और लाइट डेकोरेशन से गली मोहल्ले जगमगा रहे हैं छोटे छोटे कस्बों में ऐसा लग रहा है कि यही अयोध्या नगरी बन गई हो आज सुबह श्रेयर्स हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी प्रभात फेरी निकाली जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण एवं बजरंगबली एवं माता शबरी के रूप में बने हुए छोटे छोटे बच्चे साथ में चल रहे थे छात्रों के हाथों में भगवा ध्वज और जय श्रीराम का जयघोष और राम धुन के साथ चल रहे थे प्रातः प्रभात फेरी में भी हजारों की संख्या में राम भक्तो का उत्साह देखते ही बनता है।