झाबुआ आबकारी विभाग ने अवैध शराब की जप्त : एक सूने मकान से 4 लाख से अधिक की अवैध शराब की जप्त, आरोपी को किया गिरफ्तार।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार 21 मार्च को जिला आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक सूने मकान से 4 लाख से अधिक की अवैध शराब जप्त की।
ज़िला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने बताया कि 21 मार्च गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग से टीम बनाकर झाबुआ के समीप ग्राम करड़ावद बड़ी में मुखबिर के बताये स्थान पर रमेश अमलियार के सुनसान मकान की तलाशी लेने पर 98 पेटी पावर 10,000 बियर, 17 पेटी माउंट 6,000 सुपर स्ट्रांग बियर, 12 पेटी लंदन प्राइड विस्की, 10 पेटी गोवा विस्की, 07 पेटी रॉयल सेलेक्ट विस्की, इस प्रकार कुल 144 पेटी अवैध शराब (1218.96 बल्क लीटर) जप्त की गई। साथ ही आरोपी रमेश पिता लिम्बा अमलिया उम्र 55 वर्ष निवासी कर करड़ावद बड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 और संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) और 45 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई अवैध शराब की अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख 1 हजार 5 सो 20 रुपए है।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी और आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा के साथ आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, योगेश दामा, अकलेश सोलंकी, प्रेमसिंह परमार के साथ आबकारी स्टाफ में कान्तु डामोर, कुसुम डामोर, सोहन नायक, श्रीराम शर्मा, लालचंद गहलोत, कुँवर सिंह डावर, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, पुष्पा बारिया, विद्या डामोर का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने आगे बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।