झाबुआ दौरे पर राज्यपाल : 2047 तक देश से सिकल सेल एनीमिया बीमारी को जड़ से खत्म करना स्वास्थ्य विभाग की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी : राज्यपाल मंगू भाई पटेल।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
राज्यपाल मांगू भाई पटेल 27 जनवरी शनिवार को एक दिवसीय झाबुआ दौरे आये। हवाई पट्टी से महामहिम राज्यपाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल उन्मूलन मिशन के तहत ग्राम खेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पीएम श्री स्कूल की छात्राओं ने बैंड पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात राज्यपाल को कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बघेल ने स्वागत उद्बोधन दिया और सिकल सेल बीमारी के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि किस प्रकार से बीमारी फैलती है और क्या लक्षण है। जिले में अब तक 6,53,454 सिकल सेल की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 11,480 सिकल सेल रोगियों की पहचान की जा चुकी है वहीं 839 सिकल सेल के के साथ अन्य बीमारियों के 276 रोगियों का उपचार चल रहा हैं।
सिकल सेल एक गंभीर जानलेवा बीमारी इसे खत्म करना हम सबका कर्तव्य : राज्यपाल कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल एक गंभीर बीमारी है। अतः हमें सिकल सेल रोगी को पहचान कर परिवार की जांच भी करना है। उन्होंने कहा कि मैं कई जगहों पर विकसित भारत यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ हूं। कार्यक्रम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इस प्रकार के व्यक्ति भी दिखाई दिए है। जिनके शारीरिक लक्षण पहचान कर सिकल सेल की जांच हुई तो उनमें सिकल सेल पाए गए। अतः सिकल सेल का प्रभाव शरीर के अंदरूनी अंगों के साथ-साथ बाहरी लक्षणों में भी दिखाई देता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहा कि आप बच्चों के जन्म के साथ ही आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज में भी सिकल सेल की जांच करें। ताकि 2047 तक भारत से इस बीमारी को जड़ से नष्ट किया जा सके। शादी के पहले जिस प्रकार से जन्म कुंडली मिलान की जाती है ठीक उसी प्रकार से सिकल सेल उन्मूलन अभियान के तहत स्क्रीनिंग कर कार्ड बनाए जाए ताकि लड़का और लड़की की शादी सही जगह पर हो सके। झाबुआ और अलीराजपुर जिले में यह अभियान एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रहा है। अतः उन्होंने अपील की सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आम जन इस अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाएं। ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा की हमारा मानव जीवन तभी सफल होगा जब समाज के प्रति हमारा योगदान होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बीमारी के बारे में बताया कि जिंदा रहने के लिए शरीर में खून का रहना बहुत ही जरूरी है। खून के ही जरिए पूरे शरीर के अंग-अंग में पोषक तत्व पहुंचाता है। शरीर में खून की मौजूदगी से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है। अब जरा सोचिए शरीर में खून ही बनना बंद हो जाए तो क्या होगा। सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी ही बीमारी है जिसमें शरीर में खून बनना बंद हो जाता है। कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि राज्यपाल हमारे बीच में समय-समय पर आते रहते हैं क्योंकि उन्हें जिले की समस्याओं का बारे में पता है वह हमारा दुख दर्द जानते हैं। साथ ही सिकल सेल एनीमिया की बीमारी है जो सदियों से आदिवासी क्षेत्र में चलते आ रही है। राज्यपाल ने इस बीमारी के उन्मूलन हेतु प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया था। राज्यपाल लगातार क्षेत्र का भ्रमण करके इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य स्वयं जाकर कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारी इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों को रोकने के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए महामहिम का मार्गदर्शन हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की मंत्री होने के नाते मेरा भी प्रयास रहेगा कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैले ताकि हम इसे जड़ खत्म कर सके।
सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि देश में यह पहला अवसर है जब सबसे घातक बीमारी के उन्मूलन के प्रयास किए गए हैं और पायलट प्रोजेक्ट के रूप में झाबुआ, अलीराजपुर का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत में सिकल सेल उन्मूलन के उन्मूलन का सपना देखा है। आज पीएम ने निशुल्क राशन, पक्के घर, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, लाडली बहन योजना के अंतर्गत लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं। जो हमारे आदिवासी क्षेत्रों में गरीबी के साथ-साथ उनके आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य भी किया जा रहा है। हम सभी किसान, युवा, महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए संकल्पित है। आप सभी ग्रामीण आज आयोजित शिविर का लाभ उठाएं और सिकल सेल का उन्मूलन करने में अपना योगदान दे।
राज्यपाल ने ग्राम खेड़ी की बद्दू माल मेड़ा को आयुष्मान कार्ड लाभ का वितरण किया गया। बद्दु ने जायडस अस्पताल दाहोद में इलाज करवाया था जहां आयुष्मान कार्ड से उनके इलाज में खर्च का पूरा भुगतान किया गया। इसी प्रकार ग्राम खेड़ी की ही काली गणावा के हाथ में फ्रैक्चर होने पर उनके द्वारा भी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत ही इलाज में हुए खर्च का भुगतान किया गया। जिसका वितरण राज्यपाल ने किया। इसके साथ ही गांव की बालिका शिवानी बारिया और अंजलि गुण्डिया को सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छोटी बालिका रेणुका बारिया को आश्वासन पत्र दिया गया। उज्ज्वला योजना अंतर्गत अंजली राज गुंडिया को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मंगू भाई पटेल के झाबुआ पहुंचने पर मध्य प्रदेश सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर के सांसद गुमान सिंह डामोर ने तुलसी के पौधे देकर राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शनिवार शाम 4.15 पर ग्राम देवझिरी में शिव मंदिर पहुंचे। जहां राज्यपाल ने शिव मंदिर में दर्शन कर पूजा की। मंदिर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।