Uncategorized
झाबुआ एसपी अगम जैन का हुआ तबादला, नए एसपी होगें पदम् विलोचन शुक्ला।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ एसपी अगम जैन का हुआ तबादला, नए एसपी होगे पदम विलोचन शुक्ला।
राज्य शासन ने भापुसे अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए है। जिसमें झाबुआ एसपी अगम जैन की जगह पदम विलोचन शुक्ला को नया एसपी बनाया है। झाबुआ के अलावा पूरे प्रदेश में कई जगह पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।