झाबुआ एसपी ने ग्राम जामली पहुंचकर बारीकी से किया मुआवना , जल्द चोर गिरफ्त में होने का दिया आश्वासन।

रायपुरिया@राजेश राठौड़
शुक्रवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक अगम जैन बावड़ी, जामली और बरवेट गांव पहुंचे। उन्होंने जहां जहां चोरी की वारदाते हुई वहां का बारीकी से मुआयना किया।
गौरतलब है कि इन गांवों में बदमाश अब तक 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के विरोध में ग्रामीणों द्वारा दो बार ज्ञापन देकर जल्द ही चोरी का खुलासा करने की मांग की जा चुकी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अगम जैन ने चोरी की घटना का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने राम मंदिर का जायजा लिया। वहां बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को किस प्रकार अंजाम दिया आदि बिंदुओं पर चर्चा की।
मामले में एसपी अगम जैन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द चोर पकड़े जाएं। जरूरत पड़ी तो विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करेंगे। इस दौरान पेटलावद टीआई, रायपुरिया टीआई दिनेश रावत सहित अन्य पुलिसकर्मी मोजूद रहे।